जींद/समृद्धि पराशर: हरियाणा के जींद जिले में अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अपने भाई अजय चौटाला और भतीजे दुष्यंत-दिग्विजय पर कटाक्ष किया। अभय चौटाला ने कहा कि जजपा वालों ने पार्टी का गठन करते हुए इसका नाम तो जन नायक जनता दल रखा, परंतु यह तो जयचंद निकले। लोगों से वोट लेकर भाजपा को समर्थन दे दिया। लोगों से बेईमानी करके, झूठे वादे करके गए। इन लोगों ने वोट लेने के लिए चौधरी देवीलाल की फोटो लगाई। ओपी चौटाला की पीठ में छुरा घोंपा।

दुष्यंत सबसे बड़ा लुटेरा
अभय चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा की जनता भाजपा-जजपा की लुटेरी सरकार में दुष्यंत चौटाला को सबसे बड़ा लुटेरा मान रही है। लोगों ने इन्हें गलतफहमी में वोट दिए थे। अब भी अगर कोई उसके साथ रह जाएगा, वह भी बदनाम हो जाएगा। अभय ने कहा कि दुष्यंत अपने भाषण में कहता था कि 5100 रुपए पेंशन दूंगा। 2 नोट गुलाबी- गुलाबी आएंगे, 2 हरे और एक नीला भी आएगा, लेकिन क्या लोगों को 5100 रुपए पेंशन मिली। इनेलो की सरकार आने पर 7500 रुपए पेंशन दूंगा।

अभय चौटाला बोले- चोर-चोर मौसेरे भाई
भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मिली हुई हैं। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि इनेलो ने भूपेंद्र हुड्डा के मुख्यमंत्री काल के समय हुई लूट और भ्रष्टाचार के सबूतों समेत 400 पेज की एक चार्जशीट भाजपा सरकार को दी थी।

आज भाजपा सरकार को राज करते हुए 8 साल से ऊपर हो गए हैं, लेकिन अभी तक उस चार्जशीट पर कोई जांच नहीं बैठाई गई। अगर वह चार्जशीट हमने गलत दी थी तो हम पर FIR दर्ज की जानी चाहिए थी और कोर्ट में जाना चाहिए था और अगर चार्जशीट सही है तो अभी तक भूपेंद्र हुड्डा पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? मतलब साफ है कि भाजपा और कांग्रेस ‘चोर चोर मौसेरे भाई’ हैं।

400 पेजों की चार्जशीट पर करेंगे कार्रवाई
अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने फैसला कर लिया है कि 10 साल कांग्रेस ने लूट लिया। अब 10 साल भाजपा के लूटने के हैं। दोनों की सहमति हो गई है कि भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें। इनेलो की सरकार बनते ही हम 400 पेजों की चार्जशीट पर भी कार्रवाई करेंगे और BJP -JJP ने जो लूट मचाई है, उसकी जैसे-जैसे शिकायतें मिलेंगी, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *