फतेहाबाद/समृद्धि पराशर: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में इन दिनों इनेलो की हरियाणा परिवर्तन यात्रा चल रही है। रविवार रात इनेलो नेता अभय चौटाला यात्रा लेकर टोहाना पहुंचे।

जहां उन्होंने एक फिर जजपा पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि जजपा का प्रदेश में खात्मा हो चुका है।

जनता की समझ में आ चुका है कि देवीलाल की फोटो लगाकर घूमने वाले बहरूपिए हैं। ये प्रदेश को लूटने वालों की पंक्ति में सबसे आगे खड़े हैं।

टोहाना में जनसभा में अभय चौटाला ने कहा कि अब तक वे 1200 से ज्यादा गांव, 14 बड़े शहरों और 56 विधानसभाओं में लाखों लोगों से मिल चुके हैं।

हर कहीं लोग लोग हताश, निराश हैं और भाजपा-जजपा को सत्ता से बाहर करने को तैयार हैं।

टोहाना में लंबे समय से लोग विधायक बना रहे हैं, मंत्री बन रहे हैं, लेकिन टोहाना के लोग काफी दिक्कतों में जीवन यापन कर रहे हैं।

चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के बाद किसी ने इस क्षेत्र की ओर ध्यान नहीं दिया। टोहाना की लड़ाई मुख्यमंत्री की लड़ाई है।

अगर रोहतक से हुड्डा CM बने या फिर कोई और CM बनता है तो भी क्षेत्र की अनदेखी होगी।

इन सारी परेशानियों को दूर करने के लिए लोग आज हर मिलने-जुलने वाले खासकर भाजपा-कांग्रेस वालों को राम-राम के साथ परिवर्तन करो-परिवर्तन करो का नारा बोलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *