हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार को बहादुरगढ़ में सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।

राठी की हत्या के बाद इनेलो विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा की BJP-JJP सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए।

उन्होंने हत्या की CBI जांच की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही अभय चौटाला खुद बहादुरगढ़ पहुंच गए और वहां ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल पहुंचकर घायलों और राठी के परिवारजनों से बातचीत की।

अभय ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर लिखा- इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह जी हमारे बीच नहीं रहे। उन पर हुए कायराना हमले से पूरा इनेलो परिवार स्तब्ध है। नफे सिंह पार्टी ही नहीं, हमारे परिवार का हिस्सा थे। वह मेरे भाई समान थे।

अभय चौटाला ने आगे प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा- नफे सिंह ने हाल ही में CM, गृहमंत्री, DGP और कमिश्नर से मिलकर खुद पर हमला होने की आशंका जताई थी और सिक्योरिटी की मांग की थी। लेकिन सरकार ने राजनीति के तहत उन्हें सिक्योरिटी उपलब्ध नहीं करवाई।

अभय ने पूछा कि ऐसे में क्या सरकार राठी की हत्या में बराबर की दोषी नहीं है?

उधर राठी की हत्या के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें राठी की मौत का दुख है।

विज ने कहा कि उन्होंने पुलिस अफसरों को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए कह दिया है। STF भी हरकत में आ चुकी है। बहुत जल्दी एक्शन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *