झज्जर के गांव भुरावास में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला l भुरावास गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचने पर इनेलो पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला का पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणों की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया और इस मौके पर इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी व जिले के तमाम पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे l

कार्यक्रम के दौरान कई युवाओं ने अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो पार्टी का दामन थामा और इनेलो पार्टी की नीतियों में आस्था जताई l इनेलो पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने आश्वासन दिया कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा l

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी की पूछताछ के सवाल पर भी बोले ईनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी जो पूछताछ कर रही है मुझे लगता नहीं कि ईडी उसको या जैसे और लोगों को यह तो एक्टिव मुजरिम है लेकिन भाजपा तो उन लोगों को परेशान करती है जिनका इन चीजों से कोई वास्ता नहीं है और उनको राजनीतिक तौर पर कमजोर करने के लिए और हुड्डा की लूट तो सबके सामने है और कैसे इसने हरियाणा के किसानों की 72 हजार एकड़ जमीन लेकर कैसे बिल्डरों को सौंप दी थी और कैसे अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया और कैसे अपने चहेतो को प्लॉट बाटे थे और ये अखबार में तो यह कहता है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया लेकिन अगर नहीं किया तो उसको कहो सार्वजनिक स्थान पर आए और हमारी बातों का जवाब दे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *