केन्द्रीय उर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को घरौंडा विधानसभा के बस्ताड़ा गांव में स्थित आरपीआईआईटी कॉलेज के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की शिकायतें सुन उनका निवारण किया।
इस दौरान उन्होंने लगभग 200 से ऊपर शिकायतें सुनी। दो फरियादियों की सैलरी की शिकायत पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को विजिलेंस जांच करवाने के आदेश दिए।
इस मौके पर मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपनी लोकसभा की सभी विधानसभाओं में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधे तौर पर रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं का हल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना के तहत हर गरीब पात्र व्यक्ति को मकान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अनेकों योजनाओं के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार पात्र लोगों को घर बैठे ही निरंतर लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यालयों में आमजन की शिकायतों को पूरी प्राथमिकता के साथ सुने और उनका निवारण करें। ब्लेडा गांव के ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर मनोहर लाल ने संज्ञान लेते हुए तुरंत सबंधित अधिकारियों कानूनी कारवाई के आदेश दिए।
इसी कड़ी में देवेन्द्र शर्मा ठेकेदार द्वारा पंचायत विभाग में काम करने के बावजूद भी पेमेंट ना होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीडीपीओ को आदेश दिए कि इनकी पेमेंट तुरंत की जाएं अन्यथा दोषी अधिकारी के खिलाफ़ कड़ी कारवाई की जायेगी। इसी प्रकार कोहंड गांव के विकलांग की आर्थिक सहायता के आवेदन पर भी अधिकारियों को सहायता मुहैया करवाने के आदेश दिए।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बीती रात तीन बदमाशों के एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि यह पुलिस का बड़ा ही सराहनीय कार्य है। किसी भी अपराधी को पुलिस प्रशासन या सरकार प्रदेश में सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधियों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के लिए जो ऐतिहासिक फैसले लिए गए और अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं उनका सीधा लाभ आज प्रदेश की जनता को घर बैठे मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र एक ऐसी अनूठी योजना शुरू की गई जिसके माध्यम से परिवार के मुख्यिा द्वारा स्वयं अपने आय के बारे में विवरण दिया गया है। उसी के आधार पर अब घर बैठे लोगों के बीपीएल कार्ड, पेंशन योजना का लाभ, कन्यादान योजना का लाभ सहित बहुत सी ऑनलाईन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है।