हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला में सिविल एन्कलेव स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 133 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
विज ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए 20 एकड़ भूमि के लिए यह राशि राज्य सरकार की ओर से डिफेंस इस्टेट आफिसर अम्बाला को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अम्बाला से जल्द लोगों के लिए विमान सेवा प्रारंभ हो इसके लिए वह कृत-संकल्प है और जल्द ही अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ 16 करोड़ रुपए की लागत से टर्मिनल का निर्माण भी होगा।
उन्होंने बताया कि अम्बाला में आरसीएस उड़ान कार्यक्रम के तहत सिविल एन्कलेव की स्थापना की जानी है और अब एयरपोर्ट के लिए भूमि हासिल करने की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। रक्षा मंत्रालय की 20 एकड़ भूमि पर सिविल एन्कलेव का निर्माण होगा।
एयरफोर्स स्टेशन का रनवे इस्तेमाल होगा
अम्बाला में एयरपोर्ट के टर्मिनल का निर्माण एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ मिलिट्री डेयरी फार्म की जमीन पर किया जाएगा। टर्मिनल पर यात्रियों को चेक-इन कर बस से एयरफोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक ले जाया जाएगा। विमानों के टेक-आफ एवं लैंडिंग के लिए एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे का ही इस्तेमाल होगा।
एयरपोर्ट का नाम “अम्बा” रखने का प्रस्ताव
गौरतलब है कि अम्बाला छावनी में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम “अम्बा एयरपोर्ट अम्बाला छावनी” रखने का प्रस्ताव है। गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें अंबाला एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का सुझाव दिया गया है। अम्बा देवी के नाम पर अंबाला जिले का नामकरण किया गया था और अम्बाला में अम्बा देवी का मंदिर भी है। प्राचीन काल के इस मंदिर का विशेष महत्व है।
—————