करनाल/कीर्ति कथूरिया : डेह समाज डेहा बस्ती चांद सराय में सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल पहुंचने पर ढोल नगाड़े से और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर डेह समाज के प्रधान टार्जन के निधन के बाद बेटे डिंपू सर्वसम्मति से समाज द्वारा पर उनको प्रधान चुना गया सुमिता सिंह ने डिंपू को पगड़ी पहनकर उनको प्रधान की जिम्मेवारी सौंप गई प्रधान चुने जाने के बाद सुमिता सिंह ने उनको शुभकामनाएं दी।
डेह समाज द्वारा सुमिता सिंह को भी पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा की डेह समाज ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है डिंपू प्रधान के पिता पूर्व प्रधान टार्जन हमेशा समाज के सुख-दुख के साथ देते थे समाज की भलाई के लिए कार्य करते थे उन्होंने प्रधान डिंपू को भी समाज की जिम्मेवारी से और समाज के साथ चलने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि जहां मेरी जरूरत होगी मैं प्रधान डिंपू व समाज के साथ खड़ी हूं इस मौके पर डिंपू प्रधान ने कहा की हमारा सारा डेह समाज सुमिता सिंह व कांग्रेस पार्टी के साथ है उन्होंने प्रधान चुने जाने पर सुमिता सिंह व डेह समाज का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि वो समाज के दुख सुख में उनके साथ है इस अवसर पर पूर्व प्रधान टार्जन का पूरा परिवार व उनके रिश्तेदार और पूरे डेह समाज के लोग, पप्पू जी, सतीश एक्स एमसी,कांग्रेस युवा अध्यक्ष मनिंदर सिंह ,सुशील खटक,रमेश,बिन्नी,अशोक कुमार, रणबीर, मनरवि आदि मौजूद रहे