हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल के दौरान किसानों का शोषण हुआ और आज वे किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं। विपक्ष के नेता किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आज किसान समझ चुका है कि यह योजना उनके हित में है और हर वर्ष बीमा करवाने वाले किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को समझ में आ गया है कि किसानों के बिना उनको राजनीति करने में लाभ नहीं होगा और वह कुर्सी की लड़ाई किसानों को गुमराह करके लड़ना चाहते हैं, लेकिन किसानों को पता है कि उनके हित में वर्तमान राज्य सरकार ने कई फैसले लिए हैं और आगे भी किसानों के हित में फैसले लेते रहेंगे।
जे पी दलाल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस विधानसभा सत्र में किसानों के बारे में बहुत ज्यादा चर्चा हुई है। जब से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू हुई, तभी से विपक्ष ने हमेशा इसकी आलोचना की है कि इस योजना से किसानों को नुकसान होगा और बीमा कंपनियों को फायदा होगा । जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। किसानों से 1943 करोड़ रुपए का प्रीमियम लिया गया है और उन्हें 8388 करोड़ रुपए के क्लेम दिए गए
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्वैच्छिक है और किसान अपनी मर्जी से बीमा करवाता है और उन्हें फायदा हो रहा है। हरियाणा में जब से यह योजना लागू हुई है, तब से अब तक किसानों से 1943 करोड़ रुपए का प्रीमियम लिया गया है और किसानों को 8388 करोड़ रुपए के क्लेम दिए जा चुके हैं। इसी वजह से हर साल बीमा करवाने वालों किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है।
विपक्षी पार्टियों को किसानों से माफी मांगनी चाहिए
कृषि मंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान किसानों का शोषण किया जाता था। किसानों को 2-2 और 4-4 रुपए के चैक दिए जाते थे, किसानों को गोलियों से भूना जाता था। अपने समय में विपक्ष के लोग किसानों की फसल का पैसा दूसरों को देते रहे और उनका शोषण किया। यहां तक कि किसानों का शोषण करने वालों का साथ दिया, इसलिए विपक्षी पार्टियों को किसानों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज वे किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं। असल में विपक्ष को सत्ता की कुर्सी का रास्ता किसान के दिल से दिखाई देता है।
वर्तमान सरकार ने किसानों के लिए लिए कई कल्याणकारी फैसले
जे पी दलाल ने कहा कि हमारी सरकार जब से सत्ता में आई है, हमने किसानों के लिए कल्याणकारी फैसले लिए हैं। किसानों का सशक्तिकरण किया है। किसानों के खातों में सीधा पैसा पहुंचाया, सूक्ष्म सिंचाई की परियोजनाएं लागू की, नहरों के सुदृढ़ीकरण परियोजनाओं के लिए बजट बढ़ाया। इसके अलावा, किसानों की फसलों का भाव सबसे ज्यादा दिया। एमएसपी पर फसलें खरीदना इत्यादि ऐसे कदम उठाए जिनसे किसानों को लाभ हुआ। आज किसानों के खातों में जब सीधा पैसा पहुंच रहा है तो वे विपक्ष की नहीं सुनने वाले।
विपक्ष द्वारा बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के बयान पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा अकेला प्रदेश है, जहां किसानों से लिया गया प्रीमियम, राज्य और केंद्र सरकार का पैसा, तीनों के हिस्से को मिलाकर जो राशि बीमा कंपनियों को दी गई, उस राशि से 1200- 1500 करोड़ रुपए अधिक किसानों में बांटा गया। किसानों से 1943 करोड़ रुपए लेकर बीमा कंपनियों को दिया गया और किसानों को 8388 करोड़ रुपए वितरित किए गए। यदि विपक्ष अब भी यही कहता है कि बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है तो यह फायदा हम आगे भी पहुंचाते रहेंगे, कयोंकि असल मायने में किसानों को फायदा हो रहा है।