हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस शहर में एयरपोर्ट स्थापित होता है वहां निवेश बढता है, वहां उद्योग लगते हैं और स्वभाविक तौर पर उस क्षेत्र में आर्थिक प्रगति होती है।

इसी कडी में आज अंबाला में घरेलू हवाई अडडे की नींव रखी गई है जिसके अंतर्गत आने वाले समय में अंबाला सहित आसपास के क्षेत्र की आर्थिक प्रगति होने के साथ-साथ विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

श्री मनोहर लाल आज अंबाला छावनी में घरेलू हवाई अडडे के भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री तथा अंबाला छावनी से वर्तमान विधायक श्री अनिल विज भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने आज के दिन को शुभ बताते हुए कहा कि आज नवरात्र का पहला दिन है और मां अम्बा के नाम के बसा अंबाला में उनके द्वारा घरेलू हवाई अडडे की आधारशिला रखी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में एयरो इण्डस्ट्री से संबंधित कई गतिविधियां की जा रही है जिसके तहत हिसार में हवाई अडडा स्थापित करने की अंतिम प्रक्रिया जारी है और उन्हें उम्मीद है  कि इस साल के अंत या अगले साल के शुरू में चालू होगा।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को हवाई सेवाओं के अनुसार रणनीतिक तौर पर काफी लाभ मिलेगा जिसके तहत उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित किए जा रहे हवाई अडडे का लाभ फरीदाबाद को मिलेगा। वहीं, चण्डीगढ में स्थापित किए गए हवाई अडडे में भी हरियाणा का भाग शामिल है।

मुख्यमंत्री ने अंबाला में स्थापित किए जाने वाले सिविल एयरपोर्ट के संबंध में कहा कि इस हवाई अडडे का लाभ सबसे ज्यादा मिलेगा क्योंकि इस हवाई अडडे को उडान योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला में स्थापित किए जाने वाले इस हवाई अडडे के लिए 133 करोड रूपए में जमीन का भुगतान किया गया है और 20.5 करोड़ रूपए की राशि से टर्मिनल का कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट के बनने के बाद अंबाला से देहरादून, शिमला, लखनऊ इत्यादि जगहों के रूट खुलेंगें।

उन्होंने कहा कि रेल, रोड इत्यादि के विकास से आम आदमी को लाभ मिलता है। इसी कडी में पश्चिमी हरियाणा से हरिद्वार के लिए रेल लाईन की मंजूरी मिली है तथा सडकों के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 50 से 60 करोड रूपए मंजूर किए गए है।

अंबाला में बाईपास बनाया गया है तथा अब पूर्वी बाईपास को मंजूर किया है जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि बड़े राज्य में हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है जो 2.95 लाख प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *