करनाल/समृद्धि पाराशर: किसी भी राष्ट्र का सर्वागीण विकास और भविष्य वहां रहने वाले लोगों की शक्ति और क्षमता पर निर्भर करता है इसमें प्रमुख योगदान राष्ट्र के युवाओं का है देश की आर्थिक,बेरोजगारी, सामाजिक ,राजनीतिक, सांस्कृतिक, प्रगति और विकास के लिए देश के युवाओं को ही जिम्मेदारी लेनी पड़ती है।
यह उक्त विचार सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने सेक्टर 14 में युवाओं से मिलते हुए व्यक्त किए। सेक्टर 14 में पहुंचने पर युवाओं ने गर्मजोशी से फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है युवाओं को रोजगार का सपना तो सपना बनकर रह गया है आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है।
उन्होंने कहा कि आज किसान, मजदूर, गरीब, दुकानदार, कर्मचारी सब बीजेपी से परेशान है। सुमिता सिंह ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है
आज चारों तरफ हताशा और निराशा युवा कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है आज देश का नौजवान और तेजी के साथ कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं
इसमें सुमिता सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर सावन, विपन, अमन ,संदीप, मोनू,अमित, विकास, मोहित ,अंकित गुर्जर,जितेंद्र आदि सैकड़ों युवा मौजूद थे।