करनाल/समृद्धि पराशर: बहुजन समाज पार्टी जिला करनाल की ओर से एक ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल हरियाणा के नाम दिया गया। यह ज्ञापन तहसीलदार करनाल को सौंपा गया जिसका नेतृत्व बसपा हरियाणा प्रदेश सचिव रामदास कर्णवाल ने किया।

बसपा के सभी पदाधिकारीगण सैक्टर 12 के योग पार्क में एकत्रित हुए। बसपा प्रदेश सचिव ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि एस.सी.व बी.सी. के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति में अनियमितता हो रही है। 2014-2017 की छात्रवृति में हुए घोटाले की विजिलेंस जांच कई वर्षों से जारी है जिसके कारण छात्रवृति रूकी हुई है। जांच का कोई परिणाम नहीं आया।

इसके बाद जो छात्रवृति दी जा रही है वह पूरी नहीं दी जा रही। बहुजन समाज पार्टी मांग करती है कि पूरी की पूरी छात्रवृति छात्रों को प्रदान की जाए। कुछ निजी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों से जबरन फीस वसूली करते हैं जिससे कि छात्र मानसिक प्रताडऩा का शिकार होते हैं। स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को मिलने वाला मासिक वजीफा एक साल से अधिक समय से जरुरतमंद छात्रों के पास नहीं पहुंच पा रहा। डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है किंतु बजट को घटाया जा रहा है जो कि गलत है।

स्कूलों में स्टेशनरी के 1500 रुपये सरकार द्वारा भेजे जाते थे वह इस वर्ष पूर्ण रूप से नहीं भेजे गए। प्रदेश में मैला ढोने वाले बच्चों के माता पिता की जो स्पैशल ग्रांट आती थी वह भी काफी समय से बंद पड़ी है। श्रेष्ठ योजना की आड़ में हरियाणा सरकार शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। इस योजना पर पाबंदी लगाई जाए। छात्रवृति न आने पर छात्रों को जबरन अंतिम परीक्षा में बैठने से न रोका जाए।

महामहिम राज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि बहुत से छात्र-छात्राएं प्रत्येक वर्ष छात्रवृति समय पर न मिलने के कारण पढ़ाई छोड़ देते हैं और शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और रिजल्ट खराब आते हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार में इनके साथ भेदभाव हो रहा है इसे बंद किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में रामकुमार सालवन प्रदेश महासचिव, स. इंद्रजीत सिंह नवजोत, रामपाल भैवान, रणबीर सिंह पाल, सुरेश सैनी, राजेश चहल, सुल्तान सिंह पाल, जय भगवान भौरिया जिला कोषाध्यक्ष, प्रवीन पनौड़ी अध्यक्ष घरौंडा, भूपेन्द्र सिंह राणा उपाध्यक्ष घरौंडा, कश्मीरी लाल, शीशन पाल अध्यक्ष नीलोखेड़ी, कर्मबीर मोदीपुर, देशराज कुटेल, रत्नकुमार बाल्मीकि बीवीएफ विधानसभा करनाल, जगमोहन रंगा, विक्रम महमदपुर, अरविन्द बोध, कुलदीप रंगा बरसत, कर्ण अम्बेडकर, मनजीत बाल्मीकि, विनोद चोरा कोषाध्यक्ष इन्द्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *