अम्बाला/कीर्ति कथूरिया : अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के तहत करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कुछ गांवों में विकास कार्यों के लिये 40-40 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से भव्य अभिनंदन किया।
गोयल ने इस मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षों में अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्रों में निरंतरता में विकास कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है। विकास का यह पहिया तेजी से जारी रहेगा। इसी कड़ी में आज उन्होंने गांव पंजौला में 4.50 लाख रुपये की लागत से एस.सी. चौपाल के प्रांगण में टाईल लगाने के निर्माण कार्य का, गांव कंगवाल में 8 लाख की लागत पार्क की चारदिवारी व रास्ते के निर्माण कार्य का,
इसी गांव में 6 लाख रुपये की लागत से भगवान वाल्मिकी चौपाल की चारदिवारी व शौचालय के निर्माण कार्य का, 8 लाख रुपये की लागत से एस.सी. चौपाल के नवीनीकरण, शौचालय के निर्माण व प्रांगण में इंटरलोकिंग टाईले लगाने के निर्माण कार्य का, 10 लाख रुपये की लागत से रास्ते के निर्माण कार्य का तथा 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केन्द्र में इंटरलोकिंग टाईल व चारदिवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार उन्होंने गांव सकराहों में 5.36 लाख रुपये की लागत से शैड के निर्माण कार्य का, 13 लाख 73 हजार रुपये की लागत से एस.सी. चौपाल में हाल के निर्माण कार्य का, 9.90 लाख की लागत से फिरनी के निर्माण कार्य का, 6.97 लाख की लागत से सीवरेज के निर्माण कार्य का, 8.10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन की चारदिवारी व 3.94 लाख की लागत से एस.सी. चौपाल में शौचालय व नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर ग्रामीणों को इसकी सौगात देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद ग्रामीणों का इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने इस मौके पर गांव सौंटी, जैतपुरा व पंजौला में 40-40 लाख रुपये विकास कार्यों के लिये देने की घोषणा भी की।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 9 वर्षों में विकास कार्यों की नई इबारत लिखने का काम किया गया है। सभी जगहों पर विकास कार्यों को बिना किसी भेदभाव से तेजी से करवाने का काम किया गया है। आज शहरों की भांति गांवों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने ग्रामीणों को यह भी कहा कि आगे भी विकास कार्यों को तीव्रता से करवाने का काम किया जाएगा।