करनाल/कीर्ति कथूरिया : आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव तालिम गुर्जर ने करनाल में आयोजित अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर कहा कि यह रैली नहीं यह तो हरियाणा की जनता के टैक्स का पैसा बर्बाद करने की बीजेपी के अंत की रैली थी। इस कार्यक्रम को लेकर करोड़ों रुपए बर्बाद किया गया है।

यही नहीं इस कार्यक्रम की वजह से जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि रैली में हरियाणा की जनता ना आकर उत्तर प्रदेश से बुलाई गई जनता और हरियाणा के सभी सरकारी कर्मचारीयों को रैली में पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। इस अवसर पर तालिम गुर्जर ने शिक्षा विभाग के लेटर को दिखाकर सबको चौंका दिया है।

हर तरफ बीजेपी के शासन में पूरे देश में भ्रष्टाचार हो रहा है। उसे पर श्वष्ठ और सीबीआई की कोई नजर नहीं है लेकिन जहां दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी केजरीवाल की सरकार अच्छी शिक्षा प्रणाली अच्छे स्कूल फ्री स्वास्थ्य, महिलाओं के लिए दिल्ली में फ्री बस सेवा, फी बिजली वह अन्य सुविधा दिल्ली और पंजाब की जनता को दे रही है और हर निर्माण में सरकार का पैसा बचा रही है तो देश की जनता की सेवा करने वाले को जेल में डाल रहे हैं।

झूठे केस लगाकर अभी तक केजरीवाल के नेताओं पर कोई भी भ्रष्टाचार अपराध साबित नहीं हुआ है क्योंकि बीजेपी को अगर डर लग रहा है तो आम आदमी पार्टी से लग रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है ना झुकने वाली।

तालिम गुर्जर ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश और हरियाणा की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। इस मौके पर सुनील, देवेंद्र पूनिया, रिंकू पाल, राजेंद्र कश्यप, सलमान अली, लखविंदर सिंह आदि पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *