अम्बाला/कीर्ति कथूरिया :  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधायक आदर्श नगर ग्राम योजना के तहत अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में दो करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे।

विज ने बताया कि सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए की राशि को जारी कर दिया गया है और अब शीघ्र छावनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कई विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे जिससे जनता को लाभ मिलेगा।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि किन-किन गांवों में कौन-कौन से विकास कार्य होने है इनकी सूचि तैयार कर ली गई है और जल्द जनता को इन विकास कार्यों का लाभ मिलेगा।

विधायक आदर्श नगर ग्राम योजना के तहत कलरहेड़ी रोड, बरनाला गांव में आरसीसी नाला, गरनाला में तालाब की चार दिवारी व अन्य कार्य के अलावा खतौली, धनकौर, पंजोखरा साहिब, टुंडली, बाडा आदि गांवों में विकास कार्य होंगे।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों पहले ही छावनी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में ढेरों विकास कार्य हो रहे हैं जिनका जनता को लाभ मिल रहा है।

अम्बाला छावनी में बन रही रिंग रोड कई गांवों से होकर गुजरेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को बहुत लाभ मिलेगा। इसके अलावा करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न गांवों में मंत्री विज द्वारा पहले ही कई कार्य पूर्ण करवा दिए गए हैं।

विधायक आदर्श नगर ग्राम योजना के तहत यह कार्य होंगे विभिन्न गांवों में

लगभग 50 लाख रुपए की लागत से नारायणगढ़ रोड से कलरहेड़ी रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस रोड के बनने से पंजोखरा साहिब आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। इसी तरह गांव गरनाला में 41 लाख रुपए की लागत से तालाब की रिटेनिंग वॉल व अन्य सुधार कार्य होंगे।

48 लाख रुपए की लागत से गांव बरनाला में आरसीसी नाले का निर्माण होगा। इसी तरह गरनाला में कम्युनिटी सेंटर के निकट नाले का निर्माण, खतौली में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व गौशाला का शैड, इंटरलाकिंग टाइलों की गलियां, फिरनी के साथ-साथ नाले का निर्माण होगा।

गांव धनकौर में फिरनी के साथ नाले का निर्माण व कम्युनिटी हॉल का निर्माण होगा। टुंडली गांव में रामदासिया चौपाल के निकट शेड व अन्य निर्माण, बाडा गांव में नाले का निर्माण शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *