भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष साहिल सुधा ने कहा कि बेसहारा व पीड़ितों का आश्रय देने के लिए गांव खेड़ी ब्राह्मणा में अनाथ आश्रम का निर्माण किया जाएगा। इस अनाथ आश्रम में रहने वाले लोगों को संस्थान की तरफ से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

भाजपा युवा नेता साहिल सुधा बुधवार को गांव खेड़ी ब्राहमणा में अनाथ आश्रम की नींव का विधिवत उदघाटन करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे।

युवा नेता साहिल सुधा ने कहा कि थानेसर हल्के में किसी भी व्यक्ति को बेसहारा सडक़ों पर रहने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

ऐसे बेसहारा व अनाथ लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए गांव खेड़ी ब्राहमणा में एक अनाथ आश्रम का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। इस आश्रम में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, बाबा नंद सिंह कल्याण सोसायटी, रागी कुलवंत सिंह प्रधान रागी नानकसर समाध भाई के, अमरीक सिंह प्रधान नानकसर बगथला और सोढ़ी प्रधान नानकसर वैंकूवर, वरिंदर सिंह सचिव नानकसर बगथला, गुरविंदर सिंह, सीए परविंदर सिंह, डॉ गुरप्रीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *