अंबाला/समृद्धि पाराशर: हरियाणा में अब अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए आधुनिक तकनीक से लैस व्यवस्था की जा रही है और लोगों को अपराधमुक्त वातावरण देने की प्रतिबद्धता के तहत राज्य के अंबाला में अब गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से सुरक्षा स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इनेबल और फेशियल रिकॉगनिशन एप्लीकेशन से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जोकि संदिग्ध अपराधियों एवं आतंकियों के चेहरे स्केच एवं फोटो से मेल खाते ही अलर्ट जारी कर देंगे। कैमरे ऑप्टिकल फाइबर केबल पर काम करेंगे और इसका सीधा प्रसारण सीसीटीवी कंट्रोल में होगा।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की सुरक्षा की दृष्टि से 143 लोकेशन पर 485 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जोकि एचडी (हाई डेफिनेशन) नाईट विजिन युक्त होंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर आज गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर अम्बाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज एवं अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से गहन चर्चा की और जल्द इस कार्य को शुरू करने के दिशा-निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से संवेदशनशील अम्बाला छावनी को हर क्षेत्र से सुरक्षा मिलेगी। एचडी सीसीटीवी कैमरे लगने से सुरक्षा तो मजबूत होगी साथ ही छावनी में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी बेहतर होगा।

आईजी सिबाश कबिराज एवं एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने गृह मंत्री अनिल विज को सीसीटीवी लगाने के प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि जिन जिन लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है और भविष्य में कैसे यह सीसीटीवी कैमरे अम्बाला छावनी की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होंगे।

कैंट थाने में होगा कंट्रोल रूम, मॉनिटिरिंग एवं रिकार्डिंग की व्यवस्था होगी

पुलिस अधिकारियों ने चर्चा के दौरान गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि विभिन्न लोकेशन पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम अम्बाला छावनी थाने में होगा। यहां पर पूरी गतिविधियों को कैमरों के जरिए मॉनिटर किया जा सकेगा। यहां रिकार्डिंग की व्यवस्था भी होगी और रिकार्डिंग का बैकअप हार्ड ड्राइव में स्टोर होगा।

सीसीटीवी कैमरों से जुड़ेगी ट्रैफिक लाइट, कैमरा डिटेक्ट करेगा ट्रैफिक

अम्बाला छावनी में जगाधरी रोड पर नगर परिषद की ओर से लगने वाली ट्रैफिक लाइट भी सीसीटीवी कैमरों से जुड़ेगी। इसका सीधा फायदा यह होगा कि सेंसर युक्त सीसीटीवी कैमरे ट्रैफिक कम या ज्यादा होने पर उसे ऑटोमेटिक तरीके से डिटेक्ट करेंगे और ट्रैफिक लाइट टाइमर को सेट करेंगे। ट्रैफिक लाइट पर सीसीटीवी कैमरे लगने से नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर पैनी निगाह रखी जा सकेगी।

ओवरस्पीड वाहनों पर रहेगी नजर, बेहतर होगी सड़कों पर सुरक्षा

सीसीटीवी कैमरे ओवरस्पीड वाहन चालकों पर भी निगाह रखेंगे और चंडीगढ़ की तर्ज पर यदि कैमरे ओवरस्पीड वाहनों को डिटेक्टड करेंगे। वाहन ओवरस्पीड होने पर चालान भी सीधा रजिस्टर्ड पते पर घर पहुंचेगा। इस प्रोजेक्ट से ओवरस्पीड वाहनों की रफ्तार पर कमी होगी और छावनी में सड़कों पर सुरक्षा और बेहतर होगी।

इन स्थानों पर लगेंगे इतने सीसीटीवी कैमरे

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में 143 लोकेशन पर 485 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इनमें अम्बाला कैंट थाना क्षेत्र में 67 लोकेशन पर 265 सीसीटीवी कैमरे, पड़ाव थाना क्षेत्र में 34 लोकेशन पर 83 सीसीटीवी कैमरे और महेशनगर थाना क्षेत्र में 42 लोकेशन पर 137 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इसलिए पड़ी जरूरत अम्बाला में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की

अम्बाला छावनी सेना, एयरफोर्स का बड़ा गढ़ है यहां सेना के महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है जबकि एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का गढ़ है। इसके अलावा, रेलवे का बड़ा नेटवर्क अम्बाला छावनी में है। इसके अलावा रोड कनेक्टिवटी मामले में अम्बाला की सीमाएं कई राज्यों को छूती है और आने-जाने के लिए अम्बाला छावनी एक एक मुख्य टर्मिनल की भांति है। यही वजह है कि सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से यहां की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की परियोजना तैयार की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *