अम्बाला/कीर्ति कथूरिया :  गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को गांव खतौली में 15.83 लाख रूपए की लागत से 75 स्ट्रीट लाईटों की सौगात देने का काम किया। उन्होंने जैसे ही लाईटों का स्विच ऑन किया पूरा गांव इन लाईटों से जगमग हो गया।

लाईटों की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया, इससे पहले यहां पहुुंचने पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ग्रामीणों ने पुष्प माला पहनाकर व फुलों की वर्षा कर उनका अभिन्नदन भी किया।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर ग्रामीणों को इन लाईटों की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पूरे गांव में इन स्ट्रीट लाईटों के लगने से गांव की सुन्दरता और बढ़ेगी, लाखों रूपए की लागत से इन लाइटों को लगाने का काम किया गया हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इन लाईटों के लगने से रात के समय में लोगों के आवागमन में सुगमता होगी। उन्होनें कहा कि पहले भी गांवों में जो भी विकास कार्य उनके संज्ञान में लाए गए है उन्हें करवाने का काम किया गया हैं।

इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि गांव खतौली के साथ-साथ गांव जनैतपुर व टुंडली में स्ट्रीट लाईटों की सौगात जल्द ही ग्रामवासियों को मिलेगी।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मंगलवार को गांव जनैतपुर में भी लाखों रूपए की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाईटों को सौगात दी जाएगी। उन्होनें कहा कि शहरों की भांति गांवों में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा हैं।

इस मौके पर मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, रामबाबू यादव, डॉ ऋषिपाल टुंडली, सुरमुख सिंह जनैतपुर, चरणजीत सिंह ग्राम पंचायत खतौली, लाभ सिंह बूथ प्रधान खतौली, सुभाष, रमन कुमार, दीपक ऑब्राय, संजय भसीन, रिंकू कुमार, रोशन बरनाला के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व ग्रामवासी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *