हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच का मतभेद किसी से छिपा नहीं है।
अनिल विज ने सोमवार को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल पर कहा कि यह बड़ा मामला है, सब मुख्यमंत्री की देखरेख में चल रहा है।
इसके बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री जी ही बताएंगे। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की।
नूंह हिंसा मामले में पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक मामन खान को पूछताछ के लिए बुलाने पर विज ने साफ कहा कि उनकी कहीं न कहीं इन्वॉल्वमेंट होगी, तभी पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को लगता होगा कि कांग्रेस विधायक की इसमें इन्वॉल्वमेंट है।
बता दें कि नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान से नूंह पुलिस पूछताछ करेगी।
पुलिस की ओर से विधायक मामन खान को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने मामन खान को 30 अगस्त को पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।
नूंह पुलिस का कहना है कि हिंसा में विधायक की क्या संलिप्ता रही है इसको लेकर गंभीरता से पूछताछ की जाएगी।