अम्बाला/समृद्धि पराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अदना सा नेता करार दिया है।

गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार सुबह एक के बाद एक ट्वीट करते हुए राहुल गांधी का बहिष्कार करने की बात कही है।

दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेशों में दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने से खफा हैं।

विज ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा- दुनिया भर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है।

ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेशी दौरे पर जाते ही एक बार फिर भारतीय एजेंसियों को लेकर हमला बोला है।

कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में राहुल गांधी ने कहा कि BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भारत में राजनीति के सभी साधनों को नियंत्रित कर रहे हैं।

अपने संबोधन में गांधी ने BJP पर लोगों को ‘‘धमकाने’’ तथा देश की एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ करने का आरोप भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *