हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर फिर से तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे टेलर मास्टर हैं, जो सिले हुए कपड़ों को दोबारा सिल रहे हैं। देश तो पूरा का पूरा पहले ही जुड़ा हुआ है। भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं। अब टहलने के लिए घूमते रहो, पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण।
उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा मोदी व अडानी पर किए गए ट्वीट को लेकर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कई तरह के बुखार होते हैं। राहुल गांधी को अडानिया बुखार हो गया है। इसलिए सारा दिन वो वही राग अलापते रहते हैं। वहीं विज ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा कि सीबीआई ने तथ्यों के साथ ही गिरफ्तार किया होगा ।