राजस्थान/कीर्ति कथूरिया : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे. बीजेपी की विधायक दल की मीटिंग के बाद पार्टी ने cm के नाम का ऐलान कर दिया है।
विधायक दल की बैठक के बाद सीएम फेस को लेकर फैसला लिया गया है। अब 4:30 बजे सीएम के साथ राजनाथ सिंह राजभवन पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान ऑब्ज़र्वर राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय से फोन पर बात की।
उन्होंने कहा कि विधायकों से बातचीत के बाद उनका फीडबैक लेकर उनसे चर्चा के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद विधायक दल के नेता का ऐलान किया गया.