दादरी शहर के लोहारू चौक से भिवानी रोड के सर्विस लेन का निर्माण पूरा करने की रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता द्वारा अधूरा निर्माण के सबूत पेश किए तो श्रम व रोजगार मंत्री अनूप धानक आग बबूला हो गये।

मंत्री ने मौके पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को झाड़ लगाई और 10 दिन में रोड का निर्माण कार्य पूरा करके रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्य में कोताही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल रोजगार मंत्री अनूप धानक शुक्रवार को चरखी दादरी के लघु सचिवालय में कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक में गांव चरखी निवासी हरि सिंह ने मंत्री को बताया कि वह लोहारू चौक के समीप दादरी शहर में रहता है और उनके घर के पास से भिवानी रोड पर सर्विस लेन का निर्माण कार्य संबंधित विभाग ने अधूरा छोड़ दिया।

मामले में मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से जानकारी ली तो अधिकारी ने रोड निर्माण कार्य पूरा होने की रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान शिकायतकर्ता ने तुरंत अधूरा रोड की फोटो व विडियो दिखाई तो मंत्री आग बबूला हो गए और अधिकारी से 10 दिन में रोड का निर्माण पूरा करने पर रिपोर्ट सौंपने की बात कही।

चंदेनी गांव में एक शराब का ठेका किसी के मकान के पास से हटवाने के मामले में जांच कर उपायुक्त को रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए। मंत्री अनूप धानक ने बताया कि बैठक में बिजली-पानी व पुलिस से संबंधित 16 मामले सुनवाई के लिए आए। जिनमें 13 मामलों का निपटारा करते हुए बाकी तीन मामलों में अधिकारियों को सुलझाने बारे निर्देश दिए। मंत्री अनूप धानक ने कहा कि बाजरा खरीद मामले में तुरंत संज्ञान लेने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *