पहले नौकरी के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया होती थी लंबी हमने जल्द भर्ती करने के लिए एक पॉलिसी बनाई
ग्रुप डी की सभी पोस्ट का एक बड़ा कॉडर बनाया
कोई भी ग्रुप डी का कर्मचारी आने वाले वक्त में अपनी सीनियरिटी के हिसाब से विभाग बदल भी सकता है
ग्रुप सी के लिए भी बहुत से कदम सरकार ने उठाए, कुछ भविष्य के लिए योजना रखी गई
ग्रुप सी की अभी 35000 भर्ती के लिए 11 लाख 22 हजार लोगों ने CET का एग्जाम दिया
जिसमें से 359000 लोगों ने क्वालीफाई किया,कुल 501 अलग-अलग पोस्ट के लिए यह भर्ती निकाली गई थी
एक जैसी भर्तियों के अलग-अलग 64 ग्रुप बनाए गए
सभी 64 ग्रुप के अलग-अलग पेपर होंगे,56 और 57 नंबर कैटेगरी में क्योंकि सबसे ज्यादा आवेदन थे इसीलिए उसका पेपर पहले लिया गया
प्रश्नों का जहां तक सवाल है वह मामला अभी कोर्ट के विचाराधीन है
4 गुना क्वालीफाई किए हुए अभ्यर्थियों के बुलाया गया, 4 गुना में से जितनी पोस्ट है वो अभ्यर्थी चयनित हो जाएंगे
कुछ अभ्यर्थियों को आयु में रिलेक्सेशन दिया गया
जिन लोगों ने पहले की एडवरटाईजमेंट में अप्लाई किया अगर उनका विज्ञापन वापस सीईटी की वजह से हुआ तो उनको आयु में छुट दी गई
जो लोग जो स्पेशल कैटेगेरी के (जिनकी भर्ती वापस ली गई) उनको भी 52 साल तक की छुट दी गई