चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला 15 जुलाई को अटेली, 16 जुलाई को पृथला और 17 जुलाई को पलवल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को अजय चौटाला जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान के साथ अटेली हलके में गांव तिगरा, राता, आईटीआई कॉलेज कनीना, छितरोली, कनीना, चेलावास और दौंगड़ा अहीर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान के माढ़ाण में भगवान शिव की 21 फीट ऊंची मूर्ति के आनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
16 जुलाई को डॉ अजय सिंह चौटाला, सरदार निशान सिंह और राज्य मंत्री अनूप धानक पृथला हलके में गांव सिकरी, प्याला, गद्पुरी, पृथला, सहराला, अलावलपुर, मोहना और दीघ आदि जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं 17 जुलाई को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार पलवल हलके में धतीर, अलिका, छज्जू नगर, बड़ौली, चांदहट, घोड़ी और पलवल का दौरा करेंगे। वे इस दौरान जेजेपी कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करेंगे तथा कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।