लंबे समय से प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी सरपंचों को लेकर कोई टिप्पणी, तो कभी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और जजपा सुप्रीमो पर टिप्पणी को लेकर। इसी मामले में पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने उन्हें बातों ही बातों में नसीहत देते हुए कहा है कि यह विषय कोई अहंकार का नहीं बल्कि जनता से जुड़ा हुआ है। इसमें चाहे प्रदेश के मंत्री हो या सरपंच सभी जनता के प्रतिनिधि हैं और लोकतंत्र में संवाद ही समस्या के समाधान का रास्ता है। उन्होंने सरपंचों और पंचायत मंत्री को सुझाव देते हुए कहा है कि सभी को परस्पर आपस में एक दूसरे का सम्मान करते हुए अच्छे वातावरण में अच्छे स्वभाव और व्यवहार और अच्छी परंपरा के साथ बात करनी चाहिए। अभिमन्यु ने कहा है कि जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपने दायित्वों कर्तव्यों को अच्छे ढंग से कैसे निभाए, इस पर मिल बैठकर बात करें ना कि इस प्रकार की बयानबाजियां करके।