चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: कांग्रेस अभी सत्ता पाने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस की सत्ता आने पर मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस के भीतर जंग छिड़ी हुई है। हुड्डा विरोधी गुट रणदीप सिंह सुर्जेवाला, कु. शैलजा तथा किरण चौधरी ने बीते दिवस पत्रकार वार्ता कर जहां बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा था तो वहीं आज हुड्डा समर्थक विधायकों ने पत्रकार वार्ता कर प्रदेश में क्रिन्यान्वित केंद्र सरकार की अमरूत योजना में घोटाले के आरोप लगाए। वहीं हुड्डा द्वारा किए जा रहे वायदों को लेकर बीते दिवस कु. शैलजा ने कहा था पार्टी की मैनिफैस्टों कमेटी वायदों को तय करती है जबकि कांग्रेस विधायक बी.बी. बत्रा ने इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा मुख्यमंत्री बनकर किए गए वादों को पूरा करेंगे।
आज की पत्रकार वार्ता में विधायक बी.बी. बत्रा, जगबीर मलिक, जयबीर बाल्मिकी, सुभाष गांगोली, बलबीर बाल्मिकी, इंदूराज नरवाल शामिल हुए। हुड्डा विरोधी गुट की बीते दिवस हुई पत्रकार वार्ता के संदर्भ में उक्त विधायकों ने कहा कि उन नेताओं पर प्रदेश सरकार की खामियों को उजागर किया था और हम भी वही कर रहे हैं। सभी का मकसद प्रदेश सरकार की खामियों को आगे लाना है।