स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा में लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों को सरकार ने सुनहरा अवसर दिया है। सरकार ने आम नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल पर संपत्ति का डाटा खुद सत्यापित करने व त्रुटि के निवारण के आवेदन का मौका दिया है। प्रदेश के लाल डोरा के अंदर आने वाले प्रॉपर्टी धारक 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों को उनके जमीन का मालिकाना हक देने की योजना है। यह हक प्राप्त होने के बाद ग्रामीण प्रॉपर्टी के एवज में बैंकों से ऋण लेने के अलावा या अन्य किसी भी प्रकार के कार्य कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शहरी क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार स्वामित्व योजना चला रही है। इसके तहत गांव के उन लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिनकी जमीन किसी भी सरकारी आंकड़े में दर्ज नहीं है

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सरकार ने ड्रोन के माध्यम से गांव की मैपिंग करके सभी गांव में दावे व आपत्तियां भी मांगी थी। इस रिकॉर्ड को आधुनिक तरीके से डिजिटलाइज किया जा रहा है। सरकार ने ऐसे नागरिकों को अब फिर से मौका दिया है जो इस संबंध में त्रुटि का निवारण चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी लाल डोरा के अंदर आने वाले प्रॉपर्टी धारकों के लिए दिनांक 31 दिसम्बर, 2023 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पोर्टल पर संपत्ति का डाटा स्वयं सत्यापित करने व त्रुटि के निवारण के आवेदन का मौका दिया है।

स्वामित्व योजना सिर्फ कानूनी दस्तावेज देने की योजना ही नहीं है, बल्कि ये आधुनिक तकनीक से देश के गांवों में विकास के लिए काफी सहायक होने वाला है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर संपत्ति का डाटा स्वयं सत्यापित करने व त्रुटि के निवारण के लिए https://property.edisha.gov.in/pgrilogin  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अगर किसी नागरिक को लाल डोरा स्थित उनके मकान का संपत्ति कार्ड  नहीं मिला है अथवा पोर्टल पर विवरण उपलब्ध नहीं है, तो अपने नाम, मोबाइल अथवा फोन नंबर, पूर्ण पता एवं विवरण सहित apply-for-svamitva@hry.gov.in पर ईमेल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *