करनाल/समृद्धि पराशर: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाडिय़ों के समर्थन में कर्ण नगरी में एमएसओ ग्रुप व भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम की ओर से केंडल मार्च निकाला गया।
मुगल कनाल चौंक से कमेटी चौक तक युवाओं ने मार्च निकाला। डब्लयूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार सख्त सजा देने की मांग की गई। युवाओं ने गुस्सा जताया कि सरकार बृजभूषण को बचाने का काम कर रही है। जिन धाराओं में बृजभूषण पर केस दर्ज हुआ है उसमें तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान है।
खेद की बात पुलिस ने अब तक उससे पूछताछ भी नहीं की। एमएसओ ग्रुप के प्रधान छपनू नरवाल व भाकियू सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि देश की होनहार बेटियां राजधानी में धरने पर बैठकर न्याय की मांग कर रही है। देश का नाम दुनिया में चमकाने वाली बेटियां रो रही हैं, लेकिन सरकार सुन नहीं रही।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो करनाल से बड़े आंदोलन का आगाज कर दिया जाएगा। खिलाडिय़ों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर नाहर सिंह संधु, बहादुर मेहला, छपनू नरवाल, जोरावर संधु, विक्रम मान, राहुल मेहला, जॉयदीप मान, दिनेश मान, महीपाल मान, विंस काजल, अरूण संधु व धन्नु लाठर सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।