जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह के जजपा से गठबंधन तोड़ने के बयान को बेतूका बताया और कहा कि बिरेंद्र सिंह अपना वर्चस्व बचाने के लिए गिदड़ भभकियां दे रहे हैं।

दुष्यंत के नाम से बिरेंद्र सिंह के पेट में दर्द है, दुष्यंत फिर उचाना से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। कहा कि गठबंधन नहीं टूटने पर बिरेंद्र सिंह ने पार्टी क्यों नहीं छोड़ी।

अब ना उनको कहीं जाना है और ना ही कोई दूसरी पार्टी उनको लेगी। उनकी सरकार ही बिरेंद्र सिंह के प्रति सिरियस नहीं तो क्यों फिजूल में हीरो बनाएं।

नैना चौटाला ने दादरी के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और मिठाइयां बांटते हुए कार्यकर्ताओं को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान उन्होंने बंद कमरे में पार्टी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग रायशुमारी करते हुए आगामी चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए।

नैना ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर कहा कि अभी तक गठबंधन डाउटफुल नहीं है। अब तक गठबंधन ने मिलकर जनहित में फैसले लिए और उन्हें धरातल पर लागू भी किए हैं।

अगर कुछ डाउट हुआ तो कहा कि पहले भी अलग-अलग चुनाव लड़े थे और जरूरत पड़ी तो पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। भाजपा के नये प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कहा कि जजपा एक-दूूसरे को देखते हुए राजनीति नहीं करती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *