हिसार/समृद्धि पराशर: हिसार के बरवाला में शुक्रवार को भाजपा की गौरवशाली भारत रैली हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और ओपी धनखड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों का गुणगान किया।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने मंच से पार्टी को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला एंड कंपनी से छुटकारा पा लो, रोज नुकसान हो रहा।
इनसे कोई फायदा नहीं है। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी तंज कसा। मंच से बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी अगले चार- पांच दिन में कैबिनेट ऊपर नीचे करेंगे।
इसलिए इन्हें भी (संजीव बालियान) पूरा मंत्री बना दें। जेपी दलाल और मैं कांग्रेस से आया सौदा है। पीएम मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया। मेरे लिए जो मोदी ने किया, इसलिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।
मैं इसलिए ये बात कर रहा हूं कि जब से देश आजाद हुआ, उस दिन से लेकर हरियाणा से पांच बड़े मंत्री केंद्र में बने।
इसमें से चार तो चीफ मिनिस्टर रह गए। जिसमें राव बीरेंद्र सिंह, चौधरी भजन लाल, चौधरी देवीलाल और चौधरी बंसीलाल।