हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा संगठन चुनाव प्रक्रिया के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के छछरौली मंडल, प्रतापनगर मंडल में पहुंचकर भाजपा संगठन चुनाव प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा बैठक ली, अधिकांश बूथों पर जो कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बना हुआ था वहां बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित कर चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा संगठन के निर्देशानुसार कुल बूथों में से दस प्रतिशत बूथों पर बूथ अध्यक्ष सक्रिय महिला सदस्य को बनाना जरूरी है इसके साथ साथ प्रत्येक बूथ समिति में कम से कम 3 महिला भाजपा कार्यकर्ताओं भी होनी चाहिए इसके अलावा बूथ समिति में हर वर्ग का प्रतिनिधित्व होना चाहिए व यह सारी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा संगठन के निर्देशानुसार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में इस बार एक नया मंडल जगाधरी ग्रामीण के नाम से बनाया गया है जिससे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अब कुल चार मंडल हो गए हैं । भाजपा संगठन के आंतरिक चुनावों के माध्यम से योग्य व सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी जो कि भविष्य के बड़े नेताओं को तैयार करने का अवसर प्रदान करेंगी।
भाजपा लोकतांत्रिक प्रजातांत्रिक राजनीतिक पार्टी है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाता है इस दौरान मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,मंडल महामंत्री शिवकुमार शर्मा,कर्मसिंह नरवाल,कुलदीप राणा मांडखेड़ी,गुलशन अरोड़ा,गौरव गोयल,साहब सिंह,पलक अग्रवाल,प्रवीण खदरी ठाठ सिंह ,संजीव फेरूवाला,मामचंद, राकेश कुमार,राजकुमार तुगलपुर,कालाराम, सुलेख चंद कश्यप, ओमप्रकाश आर्य,बाबू राम आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *