चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को गुरुग्राम “गुरुकमल” में प्रदेश महामंत्रियों व जिला प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा हुई। प्रदेश टीम द्वारा किए गए पिछले दिनों के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। बैठक से पहले नवनियुक्त संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा ने कार्यभार संभाला। इस मौके पर उनका स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बूथ सशक्तिकरण के लिए 19 से 27 अगस्त तक विस्तारक योजना चलाई जाएगी। इस विस्तार योजना के तहत एक-एक विस्तारक हर बूथ पर जाएगा और वहां पार्टी के काम को गति देने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि 19 और 20 अगस्त को लोकसभा स्तर पर विस्तारक योजना की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण को लेकर वर्चुअली संबोधित करेंगे। हरियाणा के भी 15 रेलवे स्टेशन अमृत योजना में शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी 6 अगस्त को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। बैठक में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर भी चर्चा हुई। 31 अगस्त तक सभी विधानसभाओं में पन्ना प्रमुख सम्मेलन संपन्न कर लिए जाएंगे और सभी का डाटा भी पोर्टल पर अपलोड़ हो जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान की घोषणा देशवासियों को देश की मिट्टी से जोड़ने की भावनात्मक पहल की है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मिट्टी को नमन, ’’वीरों का वन्दन’’ के संदेश के साथ ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस पुनीत कार्यक्रम में हर हरियाणवासी को सहभागी बनना चाहिए।

धनखड़ ने कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा में जितने भी हमारे शहीद हैं उनके गांवों की मिट्टी सम्मानपूर्वक एकत्रित की जाएगी। सारी मिटटी को एक कलश में डाला जाएगा और हर मंडल का एक कलश बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी 311 मंडलों से मिट्टी को 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में बनाई जा रही अमृत वाटिका में पहुंचाया जाएगा जिसमें पौधारोपण होगा। यह अमृत वाटिका ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। भाजपा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 29 अगस्त तक पूरे हरियाणा में 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। हरियाणा में 8 हजार गांव व वार्ड है, भाजपा के कार्यकर्ता हर गांव, हर वार्ड में 75-75 पौधे लगाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष को यादगार बनाने के लिए हर-घर तिरंगा अभियान की घोषणा की है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं में 7 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है। लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय रह गया है ऐसे में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने की दिशा में और अधिक काम करने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर हरियाणा भाजपा के निवर्तमान संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली, एडवोकेट वेदपाल, डा. पवन सैनी, गुरुग्राम प्रभारी व पलवल के विधायक दीपक मंगला, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, चेयरमैन अरविंद यादव, समय सिंह भाटी, प्रदेश सचिव मनीष यादव, कमल यादव, महेश चौहान, प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव सहित सभी जिलों के जिला प्रभारी उपस्थित थे।

हरियाणा बीजेपी के संगठन महामंत्री का दायित्व मिलने के बाद फणीन्द्र नाथ शर्मा मंगलवार को पहली बार पार्टी कार्यालय गुरुकमल पहुंचे। कार्यालय पहुंचने पर उनका पार्टी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। परिचय की औपचारिकता के साथ ही नए संगठन मंत्री शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को चुनावी तैयारियों में जुट जाने को कहा। उन्होंने संगठन को मजबूत करने का मूल भी मंत्र दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा में संगठन महामंत्री नियुक्त किए जाने पर फणीन्द्र नाथ शर्मा स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा ने संगठन विस्तार पर बल देते हुए कहा कि सशक्त मंडल-सशक्त बूथ को अपने कार्य का आधार बनाकर पार्टी के विस्तार का कार्य निरन्तर करते रहना है। उन्होंने कहा कि होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ कार्य करना है। हमारा दल सर्वव्यापी-सर्वस्पर्शी-सर्वसमावेशी-सर्वग्राही है। केन्द्र व राज्य में हमारी सरकार है। भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं व निर्णयों के द्वारा जन-जन की आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए कार्य कर रही है। ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो और योजनाओं का लाभ समाज के हर जरूरतमंद तबके और पात्रों तक पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *