करनाल मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि भारत के राजनैतिक इतिहास में ऐसा विपक्ष कभी नहीं देखा जो राजनैतिक लड़ाई को पहले व्यक्तिगत स्तर पर उतार दे, फिर भाषा की मर्यादा भंग करे और उसके बाद देश के जनादेश के प्रति अपनी खीझ दिखाने के लिए ओबीसी समाज के हमारे भाई बहनों को चोर कहना शुरू कर दे।
जगमोहन आनंद ने कहा कि यह गांधी परिवार की जातिगत सोच को बताता है जो भारत के प्रति विष वमन का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। आपकी लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से है, परंतु उस राजनैतिक लड़ाई के बीच आपने भारतीय समाज को तोड़ने के भी प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि कांग्रेस इस देश पर अपना स्वामित्व मान बैठी है। न्यायपालिका से लेकर भारतीय चुनाव व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करना, और अब भारत की एकता के विचार को भी चुनौती देने के आपके कार्यों का ही प्रतिफल है कि आज वही न्यायिक प्रक्रिया ने अपना न्याय सुनाया है।