हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा भाजपा प्रभारी विप्लव देव, भाजपा जिला प्रभारी धुम्मन सिंह किरमिच, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी हथनीकुंड बैराज पर पहुंचे। सभी ने बैराज पर इसी माह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई वाटर स्पोट्र्स का आनंद लिया।
सभी ने अपना काफी समय बैराज में मोटर बोट और जेट स्किंग बोट पर बिताया। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा भी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष व अन्य सभी नेता शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के भतीजे के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए प्रतापनगर अनाज मंडी में पहुंचे थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हथनीकुंड बैराज पर वाटर स्पोट्र्स का आनंद लेना अलग ही तरह का अनुभव रहा। एक बार तो ऐसा लगा मानो गोवा के बीच पर जेट स्किंग बोटिंग कर रहे हों।
हरियाणा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। हथनीकुंड बैराज से लेकर मोरनी तक पर्यटकों के लिए काफी काम किया गया है। हथनीकुंड बैराज पर सारा साल पानी रहता है। जेट बोटिंग के लिए यह उपयुक्त स्थल है। आने वाले समय में यहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे।
हरियाणा भाजपा प्रभारी विप्लब देव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8 नवंबर को बैराज पर जेट बोटिंग की शुरूआत की थी। जब उन्हें इसकी शुरूआत के बारे में पता चला तो वह तभी से यहां आने का कार्यक्रम बना रहे थे।
इसका लुत्फ लेना रोमांचित करने वाला है। हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। जनता के हित में कोई भी काम पूरा करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर समय तैयार रहते हैं।
जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि हथनीकुंड बैराज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बोटिंग शुरू की गई है जिसका रोजाना काफी लोग अपने परिवार के साथ लुत्फ उठा सकेंगे। हरियाणा के साथ लगते राज्य हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब से भी पर्यटक यहां पर आयेंगे जिससे हरियाणा के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *