हिसार/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के हिसार में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई व आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई आज गांवों का दौरा कर रहे हैं। वे करीब 20 गांवों का दौरा करके विकास कार्यों का जायजा और ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। कुलदीप ने अपने दौरे के दौरान भाणा गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस को उचित कार्रवाई के आदेश दिए।
कुलदीप आदमपुर में पिछले 4 महीनों के विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। कुलदीप का दावा है कि आदमपुर हलके में पिछले 4 महीनों में 193 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं।
आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई से पहले 21 से 24 मार्च तक कांग्रेस उम्मीदवार रहे जयप्रकाश भी दौरा कर चुके हैं। अपने दौरे के दौरान जयप्रकाश ने कुलदीप पर विकास कार्यों को लेकर कटाक्ष किया था। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई आदमपुर विधानसभा सीट पर भव्य बिश्नोई ने जयप्रकाश को करीब 15700 वोट से हराया था।