भिवानी से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर का दावा है कि अगले लोकसभा चुनाव में वोट का जिक्र करना ही गलत है क्योंकि लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पहले से ज्यादा सीटें और ज्यादा मार्जिन से जिताकर पीएम बनाएंगे।
मंगलवार को ससंदीय क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ में जनसंवाद के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उन्हें हल करने के लिए कहा।
सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने इस दौरान कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कौन किसे वोट देगा या मांगने का सवाल करने वाला समझदार नहीं है।
जो आज दुनिया के हालात देखता है और सोचता है कि हमारे देश को कौन और कैसे आगे ले जा सकता है तो ममता समता या अन्य कई दावेदारों में केवल मोदी ही नज़र आता है।
उन्होंने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें भी बीजेपी के जीतने का दावा किया।
जनसंवाद कार्यक्रम के बारे में सांसद ने कहा कि लोगों की बिजली-पानी, स्वास्थ्य व सड़कों से संबंधित समस्याएं आई हैं।
परिवार पहचान पत्र में गलतियों को लेकर भी लोगों ने परेशानी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं ज़िला स्तर पर हल होंगी वो यहीं करेंगे और बाक़ी सीएम कार्यालय पर भेजेंगे।
जहां से हर मांग के लिए संबंधित विभाग से बजट जारी होगा। इस दौरान उनके साथ भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ़ भी मौजूद रहे।