चंडीगढ़/समृध्दि पराशर: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ गठबंधन को लेकर BJP ने रोडमैप बना लिया है।
हाल ही में दिल्ली में हुई कोर कमेटी की मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिप्लब देब की रिपोर्ट पर हरियाणा के नेताओं से फीडबैक लिया।
मीटिंग में हलोपा पार्टी के संयोजक और विधायक गोपाल कांडा के साथ ही अन्य विधायकों के नामों पर चर्चा की गई।
पार्टी सूत्रों की माने तो अब गठबंधन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व अंतिम फैसला लेगा।
संभावना यह भी जताई जा रही है कि 30 जून को पार्टी का महाजनसंपर्क अभियान पूरा होने के साथ ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
दिल्ली में दो घंटे चली मीटिंग में हरियाणा के सियासी हालातों पर गहन मंथन किया गया। बैठक का प्रमुख मुद्दा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन रहा।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए।
इसमें हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप के नेता मौजूद रहे।