करनाल/कीर्ति कथूरिया :   करनाल की पूर्व विधायक सुमिता सिंह के निवास स्थान पर समाजसेवी सुमेर चंद को अखिल भारतीय सफ़ाई मजदूर कांग्रेस ने प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक किए जाने पर उनको शाल व बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि सुमेर चंद को अखिल भारतीय सफ़ाई मजदूर कांग्रेस ने प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने की बधाई दी और उन्होंने कहा कि सुमेर चंद कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बेहद निराशाजनक व दिशाहीन बजट पेश किया हरियाणा प्रदेश को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है

बजट में हरियाणा का कही कोई जिक्र नहीं किया गया बजट ने देश के किसान, छोटे व्यापारी, मिडिल क्लास, गरीब और ग्रहणियों को भी पूरी तरह निराश किया है क्योंकि लगातार महंगाई और भारी टैक्स की मार झेल रही जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं दी गई।

किसान के हाथ एक बार फिर खाली रहे और एम .एस .पी. गारंटी पर यह बजट खामोश रहा किसान सम्मान निधि की राशि में भी किसी तरह की बड़ौतरी नहीं की गई उन्होंने कहा कि यह कैसा बजट है जिसमे देश की ज्वलंत समस्याए,बढ़ती हुई महंगाई, रिकॉर्ड स्तर पर बेरोज़गारी,जो देश का युवा झेल रहा है

उसके बारे में एक शब्द भी नहीं कहा गया यह बजट एक सौदेबाजी है और अल्पमत सरकार की मजबूरियों के चलते सारा ध्यान केवल 2 प्रदेशों पर केंद्रित है इस अवसर पर कुलवंत सिंह कलेर, राजेश कौशिक,सुमेर चंद,चमन लाल, परमजीत,आकाश, मोहिंदर,रूप चंद, रिंकू सोद्दा,मुकेश,रमेश कुमार, राज पाल तंवर,नरेश, दीप,पम्मी, लखन,मोनू ,सुशील आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *