हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। गोलियां लगने से उनके एक साथी की भी मौत हुई है। दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं।

वारदात के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने कई बड़े खुलासे किए।

उन्होंने खासतौर से इस वारदात के पीछे लॉरेंस गैंग के न होने की बात कही है। उन्होंने सरकार को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि नफे सिंह राठी सरकार से 6 महीने से सुरक्षा मांग रहे थे।

अभय चौटाला ने कहा, नफे सिंह ने मुझे 6 महीने पहले गुरुग्राम स्थित मेरे आवास पर बताया था कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी जान खतरे में है।

उन पर कभी भी हमला हो सकता है। मैंने तभी एसपी झज्जर से फोन पर बात की। उन्हें बताया कि आप ही के पुलिसकर्मियों ने इस तरह हमला होने का इनपुट दिया है।

इसकी जांच करवाई जाए कि कौन लोग हैं जो वारदात कर सकते हैं। साथ ही राठी को सुरक्षा भी दी जाए।

नफे सिंह राठी ने एसपी, गृहमंत्री, सीएम, डीजी, CID चीफ, हरियाणा होम सेक्रेटरी को पत्र लिखा। जिसमें कहा कि वे इसकी जांच करें और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं।

इतना ही नहीं, मैंने स्वयं भी अनेक बार ये बात इन लोगों के साथ शेयर की। नफे सिंह राठी कोई मामूली व्यक्ति नहीं थे।

दो दफा के विधायक थे। हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। एक्स एमएलए एसोसिएशन के भी अध्यक्ष थे।

यहां तक की सभी पूर्व विधायकों ने भी मिलकर मुख्यमंत्री को ये बात कही थी। बावजूद इसके उन्हें किसी प्रकार की कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *