सिरसा/समृद्धि पराशर: हरियाणा में भाजपा ने मिशन 2024 के तहत पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के कुनबे को लेकर अपनी सियासत शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत अमित शाह की सिरसा में हुई रैली से हो गई है।
चौटाला परिवार को लेकर शुरू की सियासत की रणनीति के तहत भाजपा निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला को तवज्जो दे रही है।
उनके भतीजे हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य चौटाला को नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का सीनियर वाइस चेयरमैन बनाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।
प्रदेश में इनेलो और जजपा चौधरी देवीलाल के नाम पर राजनीति कर रही है।
भाजपा ने इन दोनों नेताओं के कद बढ़ाकर तेवर दिखाने वाली गठबंधन सहयोगी जजपा और इनेलो को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि चौधरी देवीलाल की विरासत के दो उत्तराधिकारी भाजपा में भी है।