करनाल/कीर्ति कथूरिया : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन के अवसर पर करनाल की जाट चौपाल जाट्टान गेट में युवा कांगे्रेस की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर युवा नेता अंशुल लाठर, अमनदीप व सूरज लाठर की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्र्रेस हरियाणा के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने शिरकत की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में करनाल जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, वरिष्ठ कांगे्रस नेता रघबीर संधु, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना, रानी कांबोज व सिकंदर संधु पहुंंचे। युवाओं ने 70 यूनिट रक्तदान किया।
इस मौके पर दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा राजनीति में युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। वह राजनीति के जरिए समाज सेवा करने का काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में हरियाणा का युवा वर्ग कांग्रेस के साथ कंधे कंधा मिलाकर चल रहा है।
दीपेंद्र हुड्डा की दीर्घायु व ताउम्र स्वस्थ रहने की कामना के साथ रक्तदान शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं और इससे बड़ा पुण्य कार्य और नहीं हो सकता। इस अवसर पर त्रिलोचन सिंह, रघबीर संधु, अशोक खुराना, रानी कांबोज व सिकंदर संधु ने रक्तदान करने पहुंचे युवाओं का आभार व्यक्त किया।
साथ ही कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि कांगे्रेस के हाथ को मजबत करने का काम करें। इस अवसर पर रोहित जोशी, राजिंद्र पप्पी, परमजीत भारद्वाज, पवन शर्मा, हरद्वारी लाल, गगन मेहता, दिलीप, जोगिंद्र करदम व शांतनु कपूर आदि मौजूद रहे।