करनाल/समृद्धि पराशर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल की जनता के साथ 6 अगस्त को जन मिलन कार्यक्रम करेंगे इसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी लोगों से रूबरू होंगे जन मिलन कार्यक्रम का आयोजन एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड में किया जाएगा। जन मिलन कार्यक्रम के लिए न्योता देने पहुंची सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने अशोका नर्सरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन मिलन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

उन्होंने कहा कि एसबीएस स्कूल में शाम 4:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता से मिलेंगे वह शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे। कोई भी व्यक्ति जन मिलन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बात रख सकता है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता की शिकायतें और समस्याएं विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी की हालत बहुत खराब है क्योंकि सरकार ने हरियाणा युवाओं की नौकरी पाने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं पहले हरियाणवी युवाओं को अग्निवीर लाकर भर्ती से रोका गया अब सी.ई.टी पर 4 गुना की कैप लगाकर।

ऐसा करके भाजपा ने लाखों युवाओं से नौकरी पाने की उम्मीद भी छीन ली है। 4 साल से भाजपा सरकार हर भर्ती को सी.ई.टी का बहाना बनाकर टाल रही है सरकार का कहना था कि भविष्य में सिर्फ सी.ई.टी पास करने वाले युवाओं को ही भर्ती पेपर देने का अवसर प्राप्त होगा दिन रात मेहनत करके 359146 युवाओं ने सी.ई.टी पास किया लेकिन सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया और भर्ती के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट में 4 गुना को क्वालीफाई मानने की कैप लगा दी जो युवाओं के लिए किसी सदमे से कम नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची है जनता आज कांग्रेस की तरफ देख रही है।

कांग्रेस ने जो बनाया था उसे भाजपा गवाने में लगी है उनका इशारा निजीकरण करने की ओर था उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है भाजपा सरकार जनता को दोनों हाथ से लूट रही है।उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है कांग्रेसी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का नाश कर रही है इसलिए सभी मिलकर लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ दे। इस अवसर पर बलजीत दहिया, सज्जन दहिया, वजीर दहिया, अमित गुलिया अमित शेरावत, अनिल मलिक, रामवीर दहिया , डॉ गीता, सुषमा,आशीष मलिक ,दलेल सिंह, रजिंदर मान इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *