भिवानी/समृद्धि पाराशर: CM बोले मिट्टी के बर्तन में भोजन करना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद
जैसा खाए अन्न, वैसा होए मन!
भिवानी में आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव वासियों के सान्निध्य में मिट्टी के बर्तन में अन्न की खिचड़ी खाई
मुख्यमंत्री बोले हमारी भारतीय परम्परा में मिट्टी के बर्तनों की और उन्हें बनाने वाले कुम्हारों की बड़ी महत्ता है। मिट्टी के बर्तन में भोजन करना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करता है।
माटी के बरतनों में भोजन करना पर्यावरण की दृष्टि से भी अति उत्तम पहल होगी। अतः मेरी आप सभी से अपील है कि यथासंभव इस आदत को अपनाएं।