चंडीगढ़/कीर्ति कथूरिया :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह के स्थानीय महम रोड़ स्थित निवास स्थान पहुंचे और उनके पिता स्व. चौ. भल्लेराम के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि चौ. भल्लेराम बड़े नेक इंसान थे।

उन्होंने पूरा जीवन समाज सेवा में लगाया। वे सात्विक प्रवृत्ति के थे तथा जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना उनके स्वभाव में था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. चौ. भल्लेराम 94 साल की उम्र में अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके गए हैं और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडक़र गए हैं, जो एक तरह से परमात्मा की विशेष कृपा है। समाज में उनकी कमी हमेशा बनी रहेगी।

मनोहर लाल ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की और परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना की।

इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, विधायक घनश्याम सर्राफ, असीम गोयल, जिला उपायुक्त नरेश नरवाल व एसपी वरुण सिंगला व राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ सहित अनेक राजनेता गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *