करनाल/समृद्धि पराशर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना वायदा निभाते हुए सोमवार को करनाल की ब्राह्मण सभाओं को 31 लाख रुपये का चौक सौंपा है। यह घोषणा उन्होंने करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ के दौरान की थी। मुख्यमंत्री द्वारा चौक सौंपे जाने के बाद करनाल की सभी ब्राह्मण सभाओं ने उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान सोमवार सुबह पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिला करनाल की ब्राह्मण सभा को 21 लाख रुपयेए जिला मोहियाल ब्राह्मण सभा को 5 लाख रुपये और मॉडल टाउन ब्राह्मण सभा को 5 लाख रुपये का चौक सौंपा। इस चौक को जिला करनाल ब्राह्मण सभा की तरफ से प्रधान सुरेंद्र शर्मा बडौता, जिला मोहियाल ब्राह्मण सभा की तरफ से पूर्व प्रधान विनोद मेहता व मॉडल टाउन ब्राह्मण सभा की तरफ से एडवोकेट राहुल बाली ने चौक लिया।

ये घोषणाएं की पूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने परशुराम महाकुंभ में किया अपना वायदा निभाया है। भविष्य में भी ब्राह्मण समाज द्वारा की गई मांगों पर विचार करके उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी कर दिया गया है तथा परशुराम जयंती पर हरियाणा सरकार द्वारा राजपत्रित अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखा गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने पहरावर गांव की जमीन के कागजात गौड़ ब्राह्मण सभा को सौंपने का ऐलान किया था, जो पूरा कर दिया है। इसके अतिरिक्त करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सामने वाले रोड का नाम भगवान परशुराम मार्ग किया गया है। करनाल अस्पताल चौक का नाम बदलकर भगवान परशुराम चौक किया गया है और इसके सौंदर्यकरण का बजट भी पास कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल के फव्वारा चौक का नाम भी भाई मति दास व भाई सति दास चौक करने व उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए बजट पास कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। भविष्य में ऐसे ही प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा चौक सौंपे जाने पर ब्राहम्ण सभाओं के प्रतिनिधियों ने उनका धन्यवाद किया। इस दौरान सांसद संजय भाटिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, बृज गुप्ता, राहुल रॉय, राहुल मौहन शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील गौतम, सचिव रोशन लाल शर्मा, राज कुमार शर्मा, जितेंद्र शर्मा, भूपेंद्र मेहता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *