अम्बाला/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 17 सितम्बर को दोपहर बाद 3.30 बजे महर्षि मारकण्डेश्वर सुपरस्पेसिलिटी अस्पताल, सद्दोपुर में आयोजित मैगा हैल्थ कैंप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ-साथ सांय 5.30 बजे एस.ए. जैन कालेज अम्बाला शहर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त डा0 शालीन ने दी। दोनों जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उपायुक्त डा0 शालीन, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रमों स्थलों का जायजा लिया।
उपायुक्त डा0 शालीन ने आयोजित कार्यक्रमों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दृष्टिगत उनके विभाग से सम्बन्धित जो कार्य हैं, वे सुनिश्चित होने चाहिए। उन्होंने हैलीपैड के साथ-साथ सुपरस्पेसिलिटी अस्पताल में आयोजित होने वाले मैगा हैल्थ कैंप के तहत भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महर्षि मारकण्डेश्वर ट्रस्ट के सचिव विशाल गर्ग ने मैगा हैल्थ कैंप की व्यवस्थाओ बारे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि लगभग 800 प्रतिष्ठित डाक्टरों की देखरेख में इस मैगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कानून व ट्रैफिक व्यवस्था के तहत भी पुलिस को सभी आवश्यक प्रबंध करने बारे कहा। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर दोनों कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। ट्रैफिक के तहत भी लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़े सभी प्रबंध किए जायेंगे।
आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके उपरांत उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने एस.ए. जैन कालेज अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम के तहत भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यक्रम के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर महर्षि मारकण्डेश्वर यूनिवर्सिटी के चांसलर तरसेम लाल गर्ग, एमएम ट्रस्ट के सचिव डा0 विशाल गर्ग, एसडीएम दर्शन कुमार, एएसपी दीपक कुमार, एएसपी पूजा डाबला, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, डीएसपी रमेश कुमार, प्रिंसीपल डा0 आभा बंसल, डा0 सुनील हरि, डा0 हितार्थ, जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।