हिसार/भव्या नारंग: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को त्वरित व पारदर्शी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना विपक्ष के नेताओं का रास नहीं आ रहा है। विपक्षी नेताओं ने तो यह कहना आरंभ कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे फैमिली आईडी और पोर्टल की व्यवस्था को समाप्त कर देंगे। इससे यह प्रतीत होता है कि न तो वे प्रदेश का विकास चाहते हैं और न ही जनता की भलाई।

मुख्यमंत्री आज हिसार जिले में बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में जन संवाद के दौरान ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर रहे थे।

मनोहर लाल ने कहा कि हम मुफ्त में बांटने की बजाये लोगों को स्वाबलंबी बनाने पर जोर दे रहे हैंताकि नागरिक स्वाभिमान से अपना जीवनयापन कर सकें। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती हैलेकिन प्रदेश के लोग उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। आम आदमी पार्टी के नेता लोगों को मुफ्त की सुविधाएं देने की बात करते हैंलेकिन जनता बहुत समझदार है।

पहले की सरकार में पर्चीखर्ची से मिलती थी नौकरीहमने मिशन मैरिट किया शुरू

मनोहर लाल ने कहा कि 10 साल पहले की सरकारों द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए शुरू की गई पर्ची व खर्ची की व्यवस्था को मौजूदा राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। हमारी सरकार ने मिशन मैरिट पर चलते हुए युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। गांव मिर्जापुर का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि गांव में मेरिट के आधार पर 56 नौकरियां लगी है। इनमें से 15 नौकरी केंद्र सरकार की है। उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। गांव मिर्जापुर के 211 पात्र परिवारों ने इन मेलों में रोजगार के लिए आवेदन किया थाजिन में से 63 लोगों के लोन मंजूर किए जा चुके हैंशेष पर कार्रवाई की जा रही है।

एसएचजी द्वारा उत्पाद बिक्री के लिए जिला मुख्यालय पर खोले जाएंगे काउंटर

मनोहर लाल ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप महिलाओं के लिए स्वरोजगार का एक बेहतर जरिया है। एसएचजी द्वारा बनाये उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर काउंटर की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि एसएचजी सप्ताह में एक या दो दिन आकर अपने उत्पाद बेच सके।

उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी के चलते ही पिछले 6 माह में गांव मिर्जापुर के 44 लोगों की घर बैठे पेंशन बन गई है। आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष में गांव मिर्जापुर के 251 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है और सरकार ने इन लोगों के उपचार पर एक करोड़ 10 लाख रुपए की राशि खर्च की है।

लोगों की मौके पर पेंशन बनाकर पेंशन कार्ड किए भेंट

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान 6 लोगों की मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन बनाई गई और मुख्यमंत्री ने इन सभी को पेंशन कार्ड भेंट किए। कार्यक्रम में उन्होंने मिर्जापुर में आसपास के गांव के सरपंचों की विभिन्न मांगों को भी मंजूर किया। उन्होंने गांव रायपुर में ग्राम सचिवालयगांव ढाणी रायपुर में बारहवीं तक स्कूल तथा गांव शिकारपुरगांव मय्यड़गांव धांसूगांव न्याणा व गांव खरकड़ी में सामुदायिक केंद्रों और गांव मिर्जापुर में सामुदायिक केंद्र व रजभाये की मांग को पूरा करने की घोषणा की। इसके अलावागांव तलवंडी राणा की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर ग्रामीणों को रास्ता मिल जायेगा।

मुख्यमंत्री ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की जिन दिव्यांगजनों के हाथ ठीक है उन्हें इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे अपने बलबूते पर इधरउधर जा सके।

इस अवसर पर सांसद बृजेंद्र सिंहविधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवाविधायक जोगीराम सिहाग सहित सरपंच व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *