चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पद्मश्री से सम्मानित सेठ किशन दास जी ने अपने जीवन में समाज सेवा के लिए जो कार्य किया, वे अन्य राजनेताओं के लिए भी प्रेरणादायी है। सेठ किशन दास जी ने गरीबों व जरूरतमंदों की भलाई करके यह दिखाया है कि समाज सेवा भी राजनीति का हिस्सा हो सकती है।

मुख्यमंत्री आज रोहतक में पद्मश्री से सम्मानित सेठ किशन दास जी की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

मनोहर लाल ने कहा कि आज रोहतक का इतिहास नजरों के सामने से घूम गया है। रोहतक के ऐसे नेता जिनको बच्चा-बच्चा जानता है, उनकी प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला है। बहुत लोग राजनीति और समाज सेवा को अलग-अलग देखते हैं। सेवा करनी है तो फिर राजनीति में क्यों रहना है, और राजनीति करनी है तो सेवा का क्या मतलब। लेकिन इतिहास में ऐसे कई लोग हुए हैं जिन्होंने राजनीति और सेवा को साथ –साथ चलाया है। ऐसे ही व्यक्तित्व सेठ किशनदास जी थे।

सेठ किशनदास जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग कांग्रेस के समय रखी गई थी, जिसे कांग्रेस ने पूरा नहीं किया

मनोहर लाल ने कहा कि सेठ किशनदास जी ने अपना राजनीतिक सफर वर्ष 1961 से रोहतक की धरती से शुरू किया था। उनके देहांत के बाद उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग आज नहीं बल्कि कांग्रेस के समय वर्ष 2010 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष रखी गई थी। लेकिन उन्होंने 4 सालों में यह काम नहीं किया, जोकि बड़ी आसानी से कर सकते थे। उसके बाद जब हमारे पास यह विषय आया तब हमने कहा कि नगर निगम से प्रस्ताव पारित करवाकर प्रतिमा स्थापित की जाए और आज प्रतिमा का अनावरण करने का यह अवसर मिला है।

कांग्रेस आज भी परिवारवाद में से बाहर नहीं निकल पाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में सत्ता संभालते ही हमने हरियाणा एक- हरियाणवी एक का नारा दिया था। मतलब हम आपस में मतभिन्नता न रखें कि कौन किस जाति का है। क्योंकि जातियों के आधार पर लीडर दलों में शामिल होकर जातियों के आधार पर वोट मांगते हैं। ये विचारधारा हमें कांग्रेस ने दी है। सेठ जी के समय में भी यह विचारधारा थी, लेकिन सेठ जी का गुण सबको साथ लेकर चलने का था, सेवा का था। कांग्रेस की तो वही कहानी उस समय भी थी और आज भी है। आज भी कांग्रेस परिवारवाद में से बाहर नहीं निकली है।

उन्होंने कहा कि हम सबका सम्मान करते हैं, जो हमारे साथ मिलकर चलता है, बस शर्त एक ही है कि देश पहले, मैं बाद में। इस भूमिका के साथ आएंगे तो हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकता है। चाहे नेता हो, सामान्य लोग हों सबके लिए हमारी दिशा एक ही है कि देश पहले, प्रदेश पहले, मैं और मेरा परिवार उसके बाद। निश्चित रूप से आज देश में जो वातावरण बन रहा है, उसकी 2024 में पुनरावृत्ति होगी, चाहे देश की बात हो या हरियाणा की, 2024 में रोहतक में कमल को खिलाने का संकल्प लेना है।

समाज के पिछड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाकर ही सुखी समाज की कल्पना की जा सकती है

मनोहर लाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय दर्शन दिया। उन्होंने कहा था समाज का जो पिछड़ा व्यक्ति है, जो किसी कारण से पिछड़ गया है, ऐसे गरीब परिवार की यदि हम चिंता नहीं करेंगे, उसे अपने बराबर लाने की कोशिश नहीं करेंगे, तो सुखी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान को लेकर हरियाणा सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

18 जुलाई को रोहतक को 77 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 जुलाई को प्रदेशवासियों को विकास कार्यों का तोहफा दिया जाएगा। इनमें रोहतक की भी 16 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं पर लगभग 77 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन कार्यों में रोहतक की सीवरेज व्यवस्था, 10 करोड़ रुपये की लागत से पंपिंग स्टेशन इत्यादि की व्यवस्था ठीक करने के कार्यों का शिलान्यास होगा। मेडिकल कॉलेज में किडनी स्टोन के ईलाज के लिए 4 करोड़ रुपये की लागत की नई इएसडब्ल्यूएल मशीन लगाई गई है, उसका भी उद़्घाटन किया जाएगा। 3 करोड़ रुपये की लागत से 33केवी सब स्टेशन, सवा 3 करोड़ रुपये की लागत से वुमन-चाईल्ड वन स्टॉप सेंटर की बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया जाएगा।

आपदा के समय राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है

मनोहर लाल ने कहा कि भारी बारिश व बाढ़ जैसी स्थिति से नागरिकों को जो दिक्कतें हुई हैं, उन्हें राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन दिन रात काम कर रहा है। बाढ़ से यमुना और घग्घर के साथ लगते 14-15 जिले प्रभावित हुए हैं। जान-माल का नुकसान हुआ है। जो लोग बेघर हुए हैं, उनके लिए अस्थाई व्यवस्था की गई है। इन सब को ठीक करने के लिए प्लानिंग हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। 2 दिन के बाद पूरे प्रदेश के आंकलन की रिपोर्ट आ जाएगी। इस समय आस-पास के प्रदेशों के कुछ नेता राजनीति कर रहे हैं, यह राजनीति करने का समय नहीं है। इस आपदा के समय हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा से अधिक हिमाचल में काफी नुकसान हुआ है और इस संबंध में मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की है और आश्वासन दिया है कि यदि किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है तो हमें बताएं।मनोहर लाल ने कहा कि यह हमारा दायित्व बनता है कि हम उनका सहयोग करें।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, सांसद अरविंद शर्मा, मेयर मनमोहन गोयल, यमुनानगर के मेयर मदन चौहान, जिला परिषद की चेयरमैन मंजू हुड्डा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *