चंडीगढ़/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि हरियाणा में अब 1 लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 30 लाख परिवार पहले से योजना का लाभ ले रहे हैं, अब 8 लाख और परिवार इस योजना से जुड़ जाएंगे।
अब हरियाणा के कुल 38 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि वार्षिक 1.8 लाख तक की आय वाले परिवारों के लिए यह योजना निःशुल्क है लेकिन 1.8 लाख से तीन लाख वार्षिक आय वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए मामूली राशि का योगदान देना होगा।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हरियाणा ऐसी जनकल्याणकारी योजना लागू करने वाला राज्य बन गया है। इससे प्रदेश में आज लाखों लोगों का जीवन सुरक्षित हुआ है। लोगों की आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी दूर हुई है।आयुष्मान भारत योजना अंत्योदय परिवारों के लिए रामबाण योजना है। इससे जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।