हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नसीहत दी। CM सैनी ने कहा- मैं पंजाब के मुख्यमंत्री को कहना चाहूंगा कि आप किसानों को मजबूत करने का काम करें।
उन पर लाठी मत चलवाएं। मैं किसान का बेटा हूं। मुझे मालूम है कि किसान की पीड़ा क्या है? वे कैसे खेत में काम करते हैं?
CM सैनी गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। बता दें कि बुधवार को पंजाब की AAP सरकार ने किसानों को चंडीगढ़ कूच नहीं करने दिया था। उससे पहले ही पुलिस ने किसान नेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी।
वहीं, इससे एक दिन पहले CM भगवंत मान की किसानों के साथ मीटिंग में बहस हो गई थी। इसके बाद वह मीटिंग के बीच से ही उठकर चले गए थे।